फर्जीवाड़ा कर जमीन  हड़पने की साजिस,पीड़ित की बेटी ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लमगांव मे फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करवाने का बडा मामला सामने आया है. इधर फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत पुलिस मे करके थक हार चुके परिवार के लोगो ने आज इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर से की है।।

पीडित परिवार की महिला के मुताबिक उसके पिता रमेश पटेल की दिमागी हालत ठीक नहीं है.. जिसका फायदा उठाकर गांव के ही रोशन पटेल नाम के व्यक्ति ने उनकी पूरी 3 एकड़ 75 डिसमिल जमीन को सुभाष अग्रवाल नाम के व्यापारी को रजिस्ट्री करवा दिया है।। जिसमे कुछ दलालो की भी संलिप्पता है

पीडित परिवार की माने तो दिमागी रूप से अस्वस्थ भू स्वामी रमेश पटेल को इस बात की जानकारी ही नहीं कि उन्होने किसी को कोई रजिस्ट्री की है.. साथ ही जमीन के जो वारिश भाई बहन को भी इस बात की कोई जानकारी नहीं है..

दरअसल पूरे मामला का खुसाला तब हुआ जब परिवार वालों ने लुण्ड्रा स्थित तहसील में नामांतरण के लिए अर्जी डाला तो उन्हें पता चला कि रमेश पटेल के नाम से जो जमीन थी.. वह किसी और के नाम से रजिस्ट्री हो चुकी है.. जिसके बाद परिवार वालों ने सुभाष अग्रवाल से संपर्क किया और जमीन के सौदे का ब्यौरा मांगा.. जिस पर उन्हें पता चला कि जमीन का सौदा 25 लाख में किया गया है..

इधर पीडित परिवार ने आऱोप लगाया कि मामले की जानकारी के बाद क्षेत्र के रघुनाथपुर चौकी मे की गई थी.. जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से भी मामले की शिकायत की गई थी.. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई राहत ना मिलने के कारण पीडित परिवार के लोगो ने मामले मे कलेक्टर संजीव झा से न्याय की गुहार लगाई है।।

Related Articles

Back to top button