युवती पर घर में गौमांस काटने-बेचने का आरोप… वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश…

बिलासपुर– बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़ियापारा इलाके में बुधवार को गौमांस बिक्री के आरोप पर जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक युवती पर घर में गौमांस काटकर बेचने का आरोप लगा है। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें युवती को मांस काटते हुए दिखाया गया। वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पुलिस मामले की जांच कर रही है कि मांस कहां से आता था और यह कारोबार कब से चल रहा था। वहीं, हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की घटनाओं पर सख्त रोक नहीं लगाई गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button