चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैला रहा था युवक…..कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–शहर के शनिचरी बाजार स्थित वाल्मिकी चौक पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक लोहे का धारदार चाकू लहराते हुए राहगीरों को डराने लगा। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को चाकू के साथ धर-दबोचा।

पकड़े गए आरोपी की पहचान मंथन दुबे (उम्र 25 वर्ष) निवासी निखिल आश्रम आवास, खमतराई, थाना सरकंडा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस को इस मामले की सूचना एक मुखबिर से मिली थी, जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों — एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया।

आरोपी से जब हथियार संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडे, सउनि भोलेनाथ तिवारी और आरक्षक रत्नाकर सिंह राजपूत व राधारमण की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button