एनएसयूआई के प्रदेश सचिव की युवा टीम ने मिलकर सुदूर वनांचल में रहने वाले बच्चों के साथ मिलकर बिताया दिन बांटी किताबे..
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बिलासपुर के युवा टीम के त्रिपथ्रिष्ट ग्रुप के माध्यम से जंगल में बेलगहना कुरदर घाट से 15 कि मीटर दुर चांदनी झील में रह रहे ग्रामीण बच्चों के लिए कापी किताब भेजी और एक दिन बच्चो के साथ बिताकर उनके साथ नास्ता खाना खाकर खुब मजे किये… ग्रामिण पालको समेत बच्चों ने विडियो के माध्यम से प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा को धन्यवाद भी दिया युवाओं ने बताया कि..
कार्यक्रम एनएसयूआई प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा अन्य की मदद से आयोजित हुआ.. बता दें कि.. त्रिपथ्रस्ट युवाओं का एक ग्रुप है जो छत्तीसगढ़ के उन इलाकों की सैर करने की कोशिश करता है, जहाँ आजतक कोई ना पहुंचा हो. इसके साथ ही ग्रुप के सदस्य बाइक राइडिंग के बहाने लोगों की मदद करने की कोशिश भी करते हैँ. शनिवार को हुए कार्यक्रम में दिव्यांशु शर्मा, सौरभ दुबे, शुभम यादव, सौम्य शुक्ला व अन्य लोग शामिल थे..