नोटिस के खेल में उलझा निगम का जोन कार्यालय….इधर अवैध निर्माण की नीव के साथ इमारत भी तैयार….कार्रवाई को लेकर मोहल्ले वासियों ने दी लिखित में शिकायत
बिलासपुर–अवैध निर्माण को लेकर अक्सर निगम की कार्रवाई सवाले के घेरे में दिखती हुई नजर आती।अमूमन यह देखा गया की रसूखदारो के अवैध निर्माण को लेकर इनकी बुलडोजर वाली कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली जाती है।वही निगम के अधिकारियो से अवैध निर्माण को लेकर सवाल करने पर नोटिस का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आते।
ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के जूना बिलासपुर क्षेत्र का सामने आया जहा पर मोहल्ले वासी एक मकान के अवैध निर्माण को लेकर निगम आयुक्त से लेकर जोन कमिश्नर तक अवैध निर्माण को रोकने उस पर जांच कर उचित कार्रवाई के लिए शिकायत दिए है।आपको बताते चले की जूना बिलासपुर के रमाकांत साव के द्वारा बगैर अनुमती और बिना नक्शे के मकान निर्माण कराया जा रहा है।जिसके खिलाफ मोहल्ले वासी लिखित में शिकायत दिए है।
वही इस मामले में जोन कार्यालय से कार्रवाई के नाम पर अवैध निर्माण करने वाले को नोटिश जारी किया गया।अब देखना यह होगा सत्ता परिवर्तन के बाद शहर के चखना दुकानों में निगम का बुलडोजर चला कर जो ताबड़तोड़ कार्रवाई कर शहर की गंदगी को साफ करने का काम किया गया।वैसे ही ऐसे अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ निगम का बुलडोजर कब अपनी कार्रवाई को अंजाम देता है।