राज्य में प्रशासनिक अराजकता का वातावरण है- सांसद.. ‘कोरोना का प्रसार रोकने में भी विफल रही है छत्तीसगढ़ सरकार’..
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने एकबार फिर राज्य सरकार को घेरा है.. सांसद साव का कहना है कि.. राज्य में प्रशासनिक आराजकता का वातावरण है.. सरकार के मंत्रियों के बीच आपसी समन्वय नहीं है.. एक मंत्री कोई बात बोल रहा है, तो दूसरा उसका खंडन कर रहा है, सरकार आपस में उलझी हुई है.. जिसके कारण कोरोना का प्रसार रोकने में सरकार फेल साबित हो रही है..
इसके अलावा सांसद ने कहा कि, सरकार ने प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.. सरकार के पास कोरोना का प्रसार रोकने के लिए कोई ठोस नीति कोई योजना नहीं दिख रही है.. जबकि प्रदेश में जिस गति से कोरोना का प्रसार हो रहा है, सामूहिक समन्वय बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता है.. आपको जानकारी दें कि वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के टोटल मामले 1,384 हो चुकी है.. पिछले 57 दिनों में लगातार पॉजिटीव मरीज मिल रहे हैं.. सिर्फ अगस्त महीनों में संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि.. बीते 26 दिनों में ही कोरोना संक्रमण के मामले 721 हो चुके हैं.. दूसरी ओर बीते 126 दिनों में 670 मरीज कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे.. जिले में अबतक 20 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है..