बिलासपुर समेत आसपास जिलों में नहीं है सूखे की शिकायत.. खरी के बाद अब रबी की फसल के लिए बैंक दे रहा लोन..
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए छत्तीसगढ़ में धान खरीदी आगामी समय से शुरू होने वाला है.. इससे पहले खरीफ वर्ष के लिए 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक किसानों को बिलासपुर सहकारिता सेवा मर्यादित बैंक के तरफ से 5 अरब 80 करोड़ के लक्ष्य में सेवा मर्यादित बैंक द्वारा किसानों को 5 अरब 51 लाख रूपए ऋण के रूप में दिया जा चुका है.. इसके अलावा रबी फसल के लिए 1 अक्टूबर से बैंक को शासन की ओर से कृषकों के लिए 35 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है जिसे बैंक ने कृषकों को बांटना भी शुरू कर दिया है.. जिला सेवा सहकारिता मर्यादित बैंक बिलासपुर के सीईओ श्रीकांत चंद्राकर ने बताया कि.. सेवा सहकारिता बैंक के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर समेत कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा व गौरेला पेंड्रा मरवाही में से किसी भी जिले में सूखे की स्थिति नहीं बनी है.. इसके अलावा बिलासपुर जिले के अंतर्गत ऐसा कोई ब्लॉक नहीं है.. जिसमें सूखे की मार पड़ी हो.. इस वर्ष में धान की बंपर पैदावार से किसानों को बहुत अधिक लाभ मिल रहा है..