धनतेरस पर बाजारों में रही रौनक….. खरीदारी में दिखा उत्साह…देर रात तक बाजार में रही चहल पहल… सुरक्षा के कड़े इंतजाम…..भाजपा विधायक अमर अग्रवाल सहित कलेक्टर एसपी भी पहुंचे बाजार….

बिलासपुर–धनतेरस के शुभ अवसर पर इस बार बाजारों में अभूतपूर्व रौनक देखने को मिली। जैसे-जैसे दिन ढलता गया, बाजारों में रोशनी का नजारा और भी आकर्षक होता गया। गोल बाजार और सदर बाजार जैसे प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे इन इलाकों में हर तरफ रौनक और चमक बनी रही। दीपावली से पहले की इस खरीदारी में लोगों का जोश और बाजारों की रौनक ने त्योहारी सीजन को और भी खास बना दिया। सुबह से ही लोग बाजारों में उतर गए और खरीदारी में व्यस्त दिखे।

खरीदारी के दौरान कपड़े, जूते-चप्पल, सोना, चांदी और अन्य सामग्रियों पर लोगों का खास ध्यान रहा। लोग महंगे सोने के भावों के बावजूद सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी करते नजर आए। इस अवसर पर व्यापारी भी काफी उत्साहित दिखे, क्योंकि ग्राहकों की संख्या और खरीदारी की मात्रा ने उनके व्यापार में उत्साह ला दिया था। सभी व्यापारियों ने सजावट और विशेष छूट के जरिए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। इसके साथ ही सजावटी दीप, सजावट के सामान और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की भी खूब खरीदारी हुई।

वहीं बाजार में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है। पुलिस प्रशासन ने मुख्य स्थानों पर जवान तैनात किए गए है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस सतर्कता से कार्यरत रही। वहीं देर शाम पुलिस कप्तान रजनेश सिंह भी बाजारों में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक एक बार फिर कलेक्टर अवनीश शरण के साथ बाजार में नजर आए। उनकी निगरानी में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए। देर रात तक धनतेरस की खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। बाजारों में भीड़-भाड़ और वाहनों के जमावड़े के कारण यातायात व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति नियंत्रित रही। इस बार धनतेरस पर बाजारों में लोगों का उत्साह और जोश देखते ही बनता था, जिससे यह त्योहार खरीदारों और व्यापारियों दोनों के लिए एक यादगार अवसर बन गया।

पैदल निकले कप्तान

धनतेरस के मौके पर बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह अपने दल बल के साथ बाजार का जायजा लेते हुए बाजार में पैदल घूमते हुए नजर आए।वही पैदल घूमते घूमते फुटपाथ में समान बेच रहे लोगो से बाजार का हाल चाल भी जाना।वही मूर्ति की दुकान को लगा कर बैठी एक बुजुर्ग महिला दुकानदार से काफी समय तक बात कर उनके व्यवसाय के बारे में बात करते रहे। पहली बार जिले के एसपी के ऐसा मानवीय व्यवहार देखने को मिला जो बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ था।अपने सहज और सरल व्यवहार के साथ पूरे बाजार में चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर सभी ने इनके इस कार्य को सराहा भी।

Related Articles

Back to top button