कॉलेज से कंप्यूटर चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे,कॉलेज के लाइब्रेरी अटेंडेंट और चपरासी ने दिया था चोरी को अंजाम,चपरासी पकड़ाया लाइब्रेरी अटेंडेंट की तलाश जारी

बिलासपुर के सरकंडा में स्थित डीएलएस कॉलेज से पिछले दिनों कंप्यूटर विभाग के लाभ से 7 कंप्यूटर चोरी कर बेचने वाले चपरासी और खरीददार को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा लाइब्रेरी अटेंडेंट की पतासाजी जारी है।

9 जुलाई को डीएलएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रताप पांडे ने सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कॉलेज में स्थित कंप्यूटर विभाग के लैब से 7 कंप्यूटर चोरी कर लिया गया है।सरकंडा पुलिस ने मामले में एफ आई आर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।इस दौरान कॉलेज के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही थी जब कॉलेज के चपरासी शिवम गौरहा से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो चपरासी ने लाइब्रेरी अटेंडेंट के साथ मिलकर कंप्यूटर लैब से 7 कंप्यूटर चोरी करने के जुर्म को कबूल कर लिया पकड़े गए चपरासी ने बताया कि शुभम पांडे द्वारा चोरी में सहायता करने के लिए उसे 1000 हजार दिया गया था और उसने बताया कि चोरी किए गए कंप्यूटर को मुंगेली निवासी दीपक राजपूत को बेचा है।चपरासी के निशानदेही पर सरकंडा पुलिस की टीम ने खरीददार दीपक राजपूत को भी गिरफ्तार किया और 2 नग कंप्यूटर बरामद किए।इसके अलावा चोरी में संलिप्त रहने वाले लाइब्रेरी अटेंडेंट की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button