कावड़ यात्रा मे उमड़ा हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब जगह जगह हुई आतिशी भव्य स्वागत

बिलासपुर–प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विहिप बजरंग दल जिला बिलासपुर के तखतपुर प्रखंड द्वारा पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में विहिप की युवा शक्ति बजरंग दल , दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं के द्वारा 28ग्राम पंचायतों से संपर्क किया था।जिसके परिणाम स्वरूप हजारों की संख्या में युवाओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा साथ ही सैकड़ो की संख्या में दुर्गा वाहिनी की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में कावड़ियो ने ग्राम सागर से सागर मईया की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करके जल अपने अपने कावड़ में भरकर बोल बम का नारे लगाते हुए पूरे उमंग के साथ 21 किलोमीटर की यात्रा करते हुए धौराभाठा में स्थित देवो के देव महादेव भूलकेश्वर महादेव पर अर्पण किए
इस पवित्र यात्रा को देख क्षेत्र के ग्राम वासी अत्यंत सुखद अहसास कर रहे थे की उनके बच्चे आज धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागी बन रहे है।

क्षेत्र वासियों के द्वारा पवित्र कावड़ यात्रा का अपने अपने ग्रामों में आतिशी स्वागत किया जा रहा था साथ ही कावड़ियों के लिया फलहारी की भी व्यवस्था की गई थी ग्राम वासियों के द्वारा कावड़ियों की पूजा थाल सजाकर आरती की गई साथ ही प्रत्येक कावड़ियों को जल पिलाया जा रहा था
समापन के शुभ घड़ी पर भूलकेश्वर् मंदिर समिति के द्वारा समस्त कावड़ियों को भोजन करवाया गया
विश्व हिंदू परिषद के इस पूर
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विहिप बजरंग दल के जिला मंत्री दीपक सिंह ,मोती लाल के द्वारा
कावड़ यात्रा में सहयोग के लिए उपस्थित देव तुल्य कार्यकर्ता बंधुओ का माताओं बहनों का
कार्यक्रम में उपस्थित सनातन धर्म के प्रत्येक व्यक्तियो का साथ ही यात्रा में फलहारी व्यवस्था करने वाली समितियों का भोजन व्यवस्था के लिए भूलकेश्ववर मंदिर समिति का ह्रदय से आत्मीय आभार धन्यवाद किया गया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत से विभूति भूषण पांडे जितेंद्र वर्मा मुकेश शर्मा,विभाग से विकाश शर्मा, जिला से दीपक सिंह , मोती लाल यादव , आरती यादव , प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में कवाडियो की उपस्थिति बनी रही।

Related Articles

Back to top button