विश्व हिंदू परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी विधायक अजय चंद्राकर और शिवरतन बैठे धरना पर
वेद साहू की रिपोर्टकवर्धा-कवर्धा में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में अभी तक कोई भी रास्ता नही निकल पाया है। पुलिस विभाग की टीम शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लाख कोशिश कर रही है।लेकिन विवाद को अभी तक सुलझा नही पायी है बता दे कि कवर्धा में हुए विवाद का मामला निपटाने के लिए पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के 86 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही विश्व हिंदू परिषद के 11 कार्यकर्ताओ का अभी भी कोई अता-पता नही है।जिससे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में रोष है। इसी के चलते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार के दिन जेल भरो आंदोलन कर अपना गुस्सा प्रशासन के खिलाफ दिखाया है जिसमे पूरे जिले भर में 2000 हजार कार्यकर्ताओ ने अपनी गिरफ्तारी दी है।जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को जमानत मुचलका में छोड़ दिया गया है। साथ ही कवर्धा के दिग्गज नेताओ के ऊपर भी एफआईआर दर्ज कर लिया गया जिसमें बड़े नाम शामिल है। सांसद संतोष पांडेय,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह,पूर्व विधायक अशोक साहू सहित दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है ।इधर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और विधायक शिवरतन शर्मा भी कवर्धा पहुचे जहाँ गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के साथ मिलना चाहा लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें मिलने नही दिया गया।वही एक दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक,,बृजमोहन अग्रवाल,नारायण चंदेल सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं को कार्यकर्ताओं के साथ मिलने नही दिया गया था जिसके बाद उन्हें नाराज होकर वापस रायपुर लौटना पड़ा।