रिलायंस ट्रेंड्स से 3 लाख की चोरी में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर शहर के बिनाका माल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है, पूरा मामला जगदलपुर के बिनाका मॉल स्थित रिलायंस ट्रेंड्स में 24-25 जनवरी की रात तीन लाख रुपए चोरी का है, आरोपी युवकों ने शातिर अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने मामले में तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर कब्जे से 2,71,900 रु बरामद किया।।
बाकिं की रकम चोरी के आरोपीयों द्वारा खर्च करना स्वीकार किया है, पकड़े गए आरोपियों में से एक सिक्योरिटी गार्ड का काम कर चुका है, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी हालांकि कैमरे से बचने आरोपीयों ने खुद को कपड़ों से ढक कर रखा था।
एफआईआर दर्ज होने के दो दिनों के भीतर पुलिस ने आरोपी नंद किशोर बघेल, राजेश कश्यप, व प्रभुनाथ कश्यप को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया आरोपी ग्राम छिंदबहार के निवासी बताएं जा रहे है, बस्तर एसपी ने इस मामले को सुलझाने वाले पुलिस कर्मचारियों को 10,000 रु का नकद इनाम दिया है।