प्रहार–नंबरी सट्टा खिलाने वाले तीन सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे….
बिलासपुर–पुलिस का सट्टा खिलाने वाले पर तगडा प्रहार।सट्टा खिलाते तीन सटोरियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन सटोरियों के पास सट्टा पट्टी, नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया।जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि थाना तोरवा क्षेत्र में नंबरी सट्टा खिलाया जा रहा है।इस सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सट्टा खिलाने वाले 1.जय रजक पिता चंदूलाल रजक उम्र 38 साल पता बापू खोली पुराना पोस्ट ऑफिस के पास थाना तोरवा।2.वंश भवनानी पिता सुरेश भवनानी उम्र 21 साल पता देवरीखुर्द राजा डेयरी के समाने थाना तोरवा।3.वेद राम साहू पिता रमेश साहू उम्र 33 साल पता राधा कृष्ण मंदिर के पीछे शंकर नगर थाना तोरवा बिलासपुर के विरुद्ध धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. एवं 112 BNS कायम कर आरोपी के कब्जे से नगदी 13040 रुपए व सट्टा पटटी 2 नग मोबाइल और कैलकुलेटर जप्त किया गया।