नदी में डूबने से तीन नाबलिक बच्चे की मौत ,एक शव की बरामद ,दो लाशो को खोजबीन जारी

बलरामपु। बलरामपुर के नावाडीह गांव के पास चानन नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चे के नदी में डूबने से दो सगे भाई सहित 3 बच्चे की मौत हो गई। तीनों बच्चे में एक बच्चे की उम्र 10 वर्ष और 2 बच्चे की उम्र 7 वर्ष है ।हादसा आज करीब 10:00 और 11:00 के बीच 3 बच्चे नदी नहाने गए हुए थे। नदी नहाते वक्त तीनों ने गहरे पानी में छलांग लगा दिए। छलांग लगाते ही तीनों बच्चे गहरी खाई में चले गए जैसे ही इस बात की जानकारी गांव में फैली गांव में मातम का माहौल फैल गया। तत्काल इस बात की जानकारी बलरामपुर पुलिस को दी गई पुलिस सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से डूबे बच्चों की तलाश शुरू कर दी जहां स्थानीय लोगों ने एक बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया। लेकिन दो बच्चे का शव को पता नहीं चल रहा था तत्काल पुलिस की टीम ने नगर सेना से गोताखोरों की टीम बुलाई और गोताखोरों की टीम ने घंटों मशक्कत कर दोनों बच्चे के शव को भी बाहर निकाला। पुलिस मर्ग पंचनामा तैयार कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में भेज दिया है। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल बलरामपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी अजय किशोर लकड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया। इतना ही नहीं मृत बच्चों के परिजनों को जल्द से जल्द शासन की योजनाओं के तहत मिलने वाले 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि दिलाने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने कहा घटनास्थल पर पूर्व में भी घटना घट चुकी है इसलिए घटनास्थल पर घटना से संबंधित जानकारी लगाई जाएगी।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button