तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,दस लाख रुपए का चोरी का माल बरामद

बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस को चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।थाना सरकण्डा एवं एंटी सायबर क्राइम की टीम बिलासपुर द्वारा चोर गिरोह को पकड़कर इनका पर्दाफाश किया।

इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है और इनके पास नगद रकम और चोरी का माल बरामद कर जप्त किया है।वही इनके पास से एक गाड़ी को बरामद कर जप्त किया गया है।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के द्वारा चोरी की घटनाओं गंभीरता से लेते हुये धरपकड हेतु निर्देशित किये जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना सरकण्डा के थाना प्रभारी उत्तम साहू एवं Accu टीम बिलासपुर स्टाफ के द्वारा चोर गिरोह को पकडने हेतु मुखबिरो को क्षेत्र मे सक्रिय किया गया।जो मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जानकारी मिली की चोरी के जेवरों को बिक्री करने के फिराक में कुछ युवक घूम रहे है।आरोपी शक्ति सूर्यवंशी पिता श्रवण कुमार सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी सडकपारा मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0, निश्चल सूर्यवंशी पिता प्रभुराम सूर्यवंशी उम्र 22 साल निवासी दारूभटठी के पास मोपका थाना सरकण्डा स्थाई पता पंडरिपारा घुटकू थाना कोनी बिलासपुर छ0ग0,ईश्वर सूर्यवंशी पिता जगन्नाथ सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी एच0पी0 गैस गोदाम के पास मोपका थाना सरकण्डा को हिरासत में लिया गया। और पूछताछ किया गया, जो पूर्व में प्रार्थी के यहां मजदूरी का कार्य करना एवं प्रार्थी के घर के सारे समानों एवं सुरक्षा हेतू लगे सी0सी0टी0व्ही0 की जानकारी होने से घर में दिनांक 24/10/2022 के दरम्यिानी रात को घर में घुसकर चोरी करना कबूल किये। जिनके कब्जे से सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम जप्त किया गया।इनके पास से चोरी गये कुल 50620 रूपये नगदी 185 ग्राम सोना, 1060 ग्राम चांदी व घटना में प्रयुक्त मोटर सायककल, 01 नग स्कूटी जप्त बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीयों को विधिवत् गिर0 कर अन्य समाग्री की जप्ती हेतू पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। आरोपीयों से पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, उनि शांत कुमार साहू, उप.निरी. मनोज पटेल, सउनि राजकुमार प्रसाद, सउनि दिलीप प्रभाकर, प्र0आर0 प्रमोद सिंग, प्र0आर0 कमल साहू. प्र0आर0 अरूण मिश्रा, आर- अविनाश कश्यप , तदबीर सिंह , राहुल सिंह , मनीष बाल्मीकि, भागवत चन्द्राकर ,बिजेन्द्र रात्रे आर-संतोष राठौर, आर0-रमेश राठौर साईबर सेल (एसीसीयू) आर. दीपक यादव ,विवेक राय, निखिल जाधव ,की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button