राजधानी के तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर-राजधानी से आकर बिलासपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने तीन चोर को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में लिया है।और उनके पास चोरी की घटना में इस्तेमाल होने वाले औजार और चोरी का सामान जप्त किया गया।हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारदिनांक 28.02.2022 को प्रार्थी जगेश्वर प्रसाद साहू थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.02.2022 को रात्रि 09:00 बजे मोबाईल दुकान बंद कर अपने घर चला गया था।

सुबह करीबन 08:00 बजे दुकान के बगल सेलून दुकान वाला राकेश श्रीवास फोन कर बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।तब दुकान आकर देखा दुकान का शटर एक तरफ से टूटा हुआ एवं मुड़ा हुआ था।दुकान अंदर जाकर देखने पर दुकान में रखे मोबाईल नहीं था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर रायपुर आरोपी पता तलाश हेतु गया मोबाईल लोकेशन के आधार पर संदेही नाम आरोपी :-01. रामचंद्र उर्फ राजेश वस्त्रकार पिता धूलचंद वस्त्रकार उम्र 30 वर्ष सा. नेवरा थाना तिलदा रायपुर। 02 भूपेन्द्र साहू पिता लतेलू साहू उम्र 19 वर्ष सा. अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर 03. लवकुश कौशिक पिता सुरेश कुमार कौशिक 19 वर्ष सा. महात्मागांधी नगर अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर छ.ग.,तीनों संदेहियों को साथ थाना लेकर आये जिन्हें चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया तो चोरी करना स्वीकार किया। जिनका समक्ष गवाहान के पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया। मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कमांक सीजी 04 डीएक्स 6059 एवं एक पेचकश, एक कटर एवं चोरी किये 06 नग मोबाईल को समक्ष गवाहान के जप्त किया गया।

प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी हिरी बृजलाल भारद्वाज, सउनि बी. आर. साहू, प्र.आर. 1038 नरेश बड़ा, आरक्षक 1170 विरेन्द्र साहू 323 प्रशांत महिलांगे, 647 जोहन टोप्पो 1390 संतोष मरकाम का विशेष भूमिका रहा है।

Related Articles

Back to top button