
संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तीन महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार….
बिलासपुर–पुलिस द्वारा शनिवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तीन महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ‘रक्षा टीम’ द्वारा कोन्हेर गार्डन, पोस्ट ऑफिस क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में गश्त के दौरान की गई।पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान उक्त महिलाओं ने महिला पुलिस के साथ असहयोग और बहस की, जिसके बाद उन्हें महिला थाना लाया गया। प्रारंभिक जांच में उनके देह व्यापार से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु शहर के संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त और निगरानी की जा रही है।पुलिस इस मामले में प्रिया वाधवानी, उम्र 30 वर्ष, निवासी रामायण चौक चिंगराज पारा,अमरीका सतनामी, उम्र 45 वर्ष, निवासी बन्नाक चौक, सिरगिट्टी,बिसाहीन धृतलहरे, उम्र 45 वर्ष, निवासी देहन पारा, सकरी,प्रकाश मानिकपुरी, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा गिरफ्तार कर हिरासत में लिया।