बिलासपुर –जिले के तखतपुर में बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया है। एसबीआई बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों को दनादन पीटा है। मारपीट को देख वहां मौजूद बाकी कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस वीडियो के जरिए आप देख सकते है कि, किस तरह से तीन युवक बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें, लोन सेटलमेंट करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद बैंक कर्मियों के दुर्व्यवहार की वजह से विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद तीन युवकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। यह पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का है।एसबीआई मैनेजर अंकित भूषण लाल और फील्ड मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल ने मारपीट की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर इस मामले में आरोपी बेनिस भारद्वाज पिता राघव भारद्वाज उम्र 25 वर्ष निवासी डांडगांव थाना पथरिया जिला मुंगेली,लाभम टोंडे पिता कृष्ण कुमार टोंडे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डांडगांव थाना पथरिया जिला मुंगेली,विकाश भारद्वाज पिता राघव भारद्वाज उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम डांडगांव थाना पथरिया जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।