शासकीय योजनाओं की समीक्षा को लेकर टीएल की बैठक आयोजित

शासकीय योजनाओं की लगातार समीक्षा को लेकर आज टीएल की बैठक आयोजित हुई । आज की बैठक में पटवारियों की हड़ताल से प्रभावित हो रहे काम के निपटारे के लिए कलेक्टर ने आदेश दिया कि रेवेन्यू इंस्पेक्टर पटवारियों का जरूरी काम निपटाएंगे।

साथ ही बैठक में धान खरीदी और धान उठाव पर भी लंबी चर्चा हुई । सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने कोर्ट में टाइम से बैठे और राजस्व मामलों का जल्द निराकरण करें । इस संदर्भ में यह भी कहा गया कि विवादित नामांतरण, विवादित बटांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, जिससे न्यायालय में पेंडेंसी जल्द खत्म हो। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गोधन पर भी विशेष चर्चा की ।

कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि एसएचजी की सहभागिता से गौधन योजना को इस तरह संचालित किया जाए कि आम नागरिकों का ज्यादा से ज्यादा फायदा हो । कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए गौ धन योजना से लाभ प्राप्त होगा और इससे ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Back to top button