वेक्सिनेशन की गति और तेज करने के लिए स्वास्थ्य महकमा टीकाकरण केंद्रों की संख्या में करेगा बढ़ोतरी

बिलासपुर-बिलासपुर जिले में वैक्सीनशन की रफ़्तार को तेज करने के लिए टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाया जा रहा है।

जिले में 13 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है।इस संबंध में बिलासपुर जिले के सीएचमो प्रमोद महाजन ने बताया कि अब तक वेक्सिनेशन की पहली डोज लगवाने वालों की बात करें तो जिले में करीब 85 प्रतिशत के आसपास लोगों ने वैक्सीनेशन का पहला डोज ले लिया है और 25 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपना दूसरा डोज भी पूरा कर लिया है। पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 213 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

जहां पर टीकाकरण का काम चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग की मानें तो आगामी वर्ष से पहले ही बिलासपुर में वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत कर लिया जाएगा जहां शासन प्रशासन लगातार वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने की प्रयास में लगी हुई है। वही त्यौहारों के मद्देनजर जिले में वैक्सीनेशन कराने वालों लोगो के बीच उत्साह कम नजर आया। त्यौहार के होने की वजह से लोग अभी कम संख्या में वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंच रहे हैं।

लेकिन विभाग के अधिकारी उम्मीद लगा रहे हैं कि आगामी कुछ दिनों में लोग फिर से वैक्सीनेशन सेंटरों की ओर रुख करेंगे और वैक्सीनेशन की रफ्तार फिर से तेज हो पाएगी।शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी वैक्सीनेशन कम लोगों को हो पाया है। और अगर शहरी क्षेत्रों की बात करें तो बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीनेशन करा लिया है।लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button