
तोखन साहू ने सेवा सह सुविधा केंद्र और नवीनीकृत प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन…..नए ई-गजट 2.0 पोर्टल और पुनर्निर्मित सरकारी वेबसाइटों का किया लोकार्पण…..
नई दिल्ली–केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने गुरुवार को नव निर्मित सेवा सह सुविधा केंद्र और नवीनीकृत प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्होंने ई-गजट 2.0 पोर्टल और प्रकाशन विभाग, मुद्रण निदेशालय एवं भारत सरकार स्टेशनरी कार्यालय की नई आधिकारिक वेबसाइटों का लोकार्पण किया। ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस अवसर पर श्री साहू ने प्रकाशन विभाग को नागरिकों के हित में उठाए गए सराहनीय कदमों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं की प्रभावशीलता तभी बढ़ेगी जब वे नागरिकों की जरूरतों और सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि इस दृष्टिकोण से सरकारी सेवाओं की पहुंच और दक्षता बढ़ेगी तथा पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
आज उद्घाटित सेवा सह सुविधा केंद्र और प्रशासनिक भवन को इस प्रकार विकसित किया गया है कि यह आगंतुकों और कर्मचारियों दोनों के लिए सुविधाजनक हो, जिससे न केवल विभाग की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी बल्कि एक सुगम और प्रभावी कार्य परिवेश भी उपलब्ध होगा।
ई-गजट 2.0 पोर्टल और पुनर्निर्मित वेबसाइटों का शुभारंभ मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के अनुरूप है। ये डिजिटल पहलें सरकारी सेवाओं को अधिक सुगम, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित बनाने में सहायक होंगी, जिससे आम नागरिकों को व्यवसाय और अन्य कार्यों की सुगमता में भी लाभ मिलेगा।