तोरवा ब्लाइंड मर्डर का पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने किया खुलासा….पत्नी ने प्रेमी संग बिछाई बिसात…..ससुराल से घर जाते समय पति की कराई हत्या….पत्नी सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–बीते दिनों तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढेंका बाईपास रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति की खून से सनी हुई लाश मिली थी।इस अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने में सफलता पाते हुए,इस मामले में पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की 13 सितंबर की सुबह तोरवा क्षेत्र के ढेंका में एक अज्ञात शव मिला।उक्त शव की पहचान करने पर वह देवेंद्र बनर्जी पिता संतोष बनर्जी उम्र 37 साल पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा के रूप में की गई।पहचान होने पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी दीपक महिलेश्वर,कमल महिलेश्वर ,अनिल रजक , विक्की लहरें सभी निवासी डिहुपारा सिमगा से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक की पत्नी नैना उर्फ अंजलि घृतलहरें को मृतक काफी परेशान और मारपीट करता था जिससे तंग आकर उसने अपने आशिक दीपक महिलेश्वर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई तथा चार लाख रुपए की सुपारी देने की बात कह कर दीपक महिलेश्वर के बोलने पर उसके दोस्त विक्की लहरे,अनिल रजक तथा दीपक के भाई कमल महिलेश्वर के साथ मिलकर आपरेशन में प्रयुक्त होने वाले सर्जिकल ब्लेड(scalpel) से मृतक के गले में वारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया आरोपी आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइल को जप्त किया गया है।पुलिस ने इस मामले में नाम आरोपी
1. दीपक महिलेश्वर उर्फ रवि पिता राजेश महिलेश्वर उम्र 25 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा
2. कमल महिलेश्वर पिता राजेश महिलेश्वर उम्र 21 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा
3. अनिल रजक पिता विनोद रजक उम्र 22 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा
4. विक्की लहरे उर्फ मक्खी पिता भरतलाल लहरे उम्र 22 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा
5. अंजली घृतलहरे पति देवेंद्र बनर्जी उम्र 30 साल पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

पत्नी ने बनाई योजना

इस पूरे हत्याकांड में मृतक देवेंद्र बनर्जी की पत्नी अंजलि धृतलहरे ने अपने प्रेमी दीपक महिलेश्वर kके साथ मिलकर हत्याकांड की योजना बनाई।योजना के तहत वह अपने मायके पामगढ़ आ गई और उसी योजना के तहत पति अपनी पत्नी से मिलने उसके घर यानी अपने ससुराल आया।जहा मिलकर वापस अपने घर जाने के निकला तो उसकी पत्नी ने योजना के तहत अपने प्रेमी को जानकारी दी जहां पर प्रेमी अपने साथियों के साथ उसका इंतजार कर उसके आते ही रास्ते में उसको रोककर आपरेशन ब्लेड वाली चाकू से गला में वार कर मौत के घाट उतार दिया,और सभी मौके से फरार हो गए।

पैसे के लालच में आए

इस पूरे हत्याकांड में शामिल आरोपियों को दीपक महिलेश्वर ने चार लाख रूपए देने की बात कही थी।पैसे के लालच में आकर ये सभी इसके साथ यहां आए और घटना को अंजाम दिए।

Related Articles

Back to top button