अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कुल 05 मामले दर्ज….खनिज विभाग की कार्रवाई
बिलासपुर–खनिज अमला बिलासपुर द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन के कुल 04 प्रकरण दर्ज़ किए गए हैं। इसके अलावा एक मामले में कार्रवाई करते हुए अर्थदंड लगाकर मामला दर्ज लिया गया।
इस तरह कुल पांच मामला खनिज विभाग द्वारा दर्ज किया गया। उपरोक्त प्रकरणों मी 03 प्रकरण रेत के और एक प्रकरण मिट्टी ईंट का है।उपरोक्त सभी वाहन थाना सकरी, पचपेड़ी, कोनी की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखे गये हैं।इन सभी वाहन स्वामियों के विरुद्ध खनिज नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
इसके अतिरिक्त पृथक से सकरी क्षेत्र में खनिज मिट्टी (ईंट) के अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड रुपया 95940/- जमा कराया गया है।