यातायात पुलिस और पहल – मवेशियों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए 10 हजार से अधिक मवेशियों को पहनाई गई रेडियम पट्टी…..

बिलासपुर–सड़कों पर स्वच्छंद घूमने वाले मवेशियों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस बिलासपुर ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत अब तक जिले के 10 हजार से ज्यादा मवेशियों के गले में रेडियम पट्टियां बांधी जा चुकी हैं। इससे रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही मवेशियों की मौजूदगी का पता चल सकेगा और हादसों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं, गौ-सेवकों, यातायात मित्रों और आम नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है।

यातायात पुलिस ने नेशनल हाईवे और प्रमुख मार्गों के ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित कर वहां विशेष अभियान चलाया है। पेंड्रीडीह बाईपास, बोड़सरा, अमसेना, बेलमुंडी संबलपुरी, भोजपुरी टोलप्लाजा, हाईकोर्ट रोड, तालापारा और मुढ़ी पारा समेत अन्य क्षेत्रों में घुमंतू मवेशियों को रेडियम पट्टियां पहनाई जा रही हैं।

बरसात के मौसम में मवेशी अक्सर सड़कों पर सूखी जगह तलाशते हुए बैठ जाते हैं। कई बार वे सड़क के बीचोंबीच बैठकर वाहनों की हवा से कीट-पतंगों से निजात पाते हैं। इस स्वभाव के कारण ही सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में रेडियम पट्टी वाहन चालकों के लिए सतर्कता का संकेत बनेगी।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मवेशी मालिकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है। यदि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग दें और अपने क्षेत्र में मवेशियों को रेडियम पट्टी पहनाने में मदद करें, ताकि मवेशियों और लोगों दोनों की जान सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रह सके।

Related Articles

Back to top button