ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सजग आ रही यातायात पुलिस.. गलत पार्किंग और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ हो रही चालानी कार्रवाई..

छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस विभाग पर सवाल खड़े होते रहे हैं शहर में गलत पार्किंग और नियमों की अवहेलना करते लोगों को आसानी से देखा जा सकता है.. कुछ दिनों पहले यातायात की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा द्वारा उच्च अधिकारियों की मीटिंग ली गई थी.. जिसमें चालानी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए थे इसके बाद से लगातार यातायात विभाग द्वारा शहर के अलग-अलग चौक चौराहों और वीआईपी क्षेत्रों पर गलत पार्किंग नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जा रही है..

यातायात पुलिस के एडिशनल एसपी रोहित बघेल ने बताया कि.. पुलिस महानिरीक्षक के आदेश के बाद अब तक रोजाना पुलिस द्वारा चालानी कर्रवाई की जा रही है.. पिछले 10 दिनों में अब तक शहर के पांच यातायात थानों के अंतर्गत करीब 4000 के आसपास चालानी कार्यवाही की जा चुकी है जिससे शासन को करीब 10 लाख रुपए चलानी कार्रवाई के जरिए लाभ मिल चुका है..

Related Articles

Back to top button