
दर्दनाक हादसा….लाल खदान तालाब में नहाने गए चार छात्र…. तालाब में डूबने से दो छात्र की मौत….दोनों के शव बरामद…. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद SDRF की टीम ने निकाला शव….
बिलासपुर–तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद स्थित लाल खदान तालाब में रविवार शाम चार छात्रों के डूबने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पवन, यश दुबे, उदयन और साईं नाम के चारों छात्र करीब 4 बजे तालाब में नहाने उतरे थे, तभी हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से दो छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीसरे छात्र का शव देर शाम तालाब से बरामद किया गया। चौथा छात्र लापता था जिसे एसडीआरएफ और गोताखोर टीम ने अभियान चलाकर उसे भी ढूंढ निकाला।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि लाल खदान तालाब में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन चेतावनी बोर्ड, सुरक्षा घेरा या निगरानी जैसी व्यवस्थाएँ आज तक नहीं की गईं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत किए जाने की मांग दोहराई है।

घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। परिजन गुमशुदा छात्र की सुरक्षित वापसी की आस में लगातार तालाब किनारे डटे थे। प्रशासन ने मामले की जांच और तालाब के आसपास सख्त सुरक्षा उपाय लागू करने के निर्देश दिए हैं।




