विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण एवं जागरुकता रैली निकाली गई वृक्ष बचाने लिए संकल्प, नए पौधे लगाने की भी ली शपथ
जीपीएम–विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण कर जागरूकता रैली निकाली गई।
स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम पेंड्रा के स्काउटर पवन राठौर के निर्देशन में जागरूकता रैली वृक्षारोपण कराया गया। वही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिश्री देवी पेंड्रा रोड के गाइडर मीनू देवांगन के नेतृत्व में वृक्षारोपण कराया गया एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के सदस्य अर्चना सामुएल मसीह (डी ओ सी गाइड), ऐशले केनेथ डगलस (ए डी ओ सी स्काउट) के नेतृत्व में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल , सेजेस पेंड्रा , सेंट जॉन्स स्कूल के स्काउट एवं गाइड के साथ शासकीय प्राथमिक शाला टिकरसानी मैं प्रधान पाठिका अंजलि हैरिस के साथ वृक्षारोपण कराया गया एवं सभी ने वृक्षारोपण करने एवं रक्षा करने का तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।
बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के द्वारा पौधे लगाने एवं उसकी रक्षा करने शपथ लिये साथ ही लोगों को जागरूक किये। जीपीएम गाइड डीओसी अर्चना सामूएल मसीह ने कहा वृक्ष हमारी जान है इसकी सेवा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। हमें अपने आसपास के खाली जमीन में वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलित करना है। जीपीएम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत स्काउट गाइड के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को प्रेरित किया गया।