पर्यावरण दिवस पर सिंधु जन जागरण समिति के द्वारा लगाए गए पेड़….बड़ी संख्या में लोग हुए उपस्थित….
बिलासपुर–5 जून पर्यावरण दिवस पर सिंधी कॉलोनी भक्त कंवररामनगर आसन दास हिंदूजा के घर के सामने वार्ड नं 20 पार्षद विजय यादव के नेतृत्व में सिंधु जन जागरण संघर्ष समिति द्वारा बादाम का पेड़ लगाया गया।
सिंधु जन जागरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि सिंधीकॉलोनी अर्जुन होटल से लेकर गोधू चौक तक ग्यारह हजार जनसंख्या वाले इस वार्ड मेंएक भी पेड़ नहीं था वार्ड पार्षद विजय यादव को अवगत कराया गया पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी हेमंत कलवानी द्वारा अशोक हेयर ड्रेसरआसान दास हिंदुजा के घर के सामने जगह चिन्नांकित कर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भक्त कवररामनगर सिंधी कॉलोनी के मुखी राम लालचंदानी पूर्व एल्डरमेंन श्याम लालचंदानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी डॉ हेमंत कलवानी पूज्यपंचायत सिंधी कॉलोनी वार्ड पंचायत के संरक्षक हूंदराज जैसवानी मोहनलाल डेब्रा मनीष गुरबाणी कालू छतरी विनोद श्रीवास मनोज श्रीवास अशोक श्रीवास अजय विजय श्रीवास अनिल बजाज बब्बू लक्ष्मण पेशवानी तरुण श्यामदासानी राजेश बजाज बूटी युवीना गंगवानी सनी गंगवानी दस्तावेज लेखक, समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी महेंद्र हिंदूजा द्वारा मिलकर एक बादाम का पेड़ लगाए विनोद श्रीवास ने देखरेख और पानी डालने की जिम्मेदारी उठाई पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी ने कहां की आने वाले समय में वार्ड में पर्यावरण को बचाने के लिए खूली और उपयुक्त-जगह पर नीम बादाम के पेड़ लगाए जाएंगे