छत्तीसगढ़ ईस्ट जोन के लिए महिला खिलाड़ियों का ट्रायल संपन्न…….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा दिनांक 6 अप्रैल को क्रिकेट संघ बिलासपुर के तत्वाधान में महिला के सभी वर्गो का ट्रायल रेलवे की मैदान में संपन्न कराया गया।जिसमें सेलेक्टर के रूप में सीएससीएस के चयनकर्ता तरुणेश परिहार और विकाश अग्रवाल मौजूद थे।बिलासपुर किकेट संघ के सचिव विंटेस अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अंडर- 15 , महिला अंडर-19, महिला अंडर- 23 और सीनियर महिला का ट्रायल लिया गया।अंडर 15 में 20 खिलाड़ी, अंडर 19 में 41 खिलाड़ी, अंडर 23 में 24 खिलाड़ी और सीनियर में 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी वर्गो को मिलाकर 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ईस्ट जोन में विलासपुर के अलावा कोरबा, रायगढ़ और जांजगीर चांपा शामिल थे।चयनकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम अंडर 15 का ट्रायल लिया गया, उसके बाद अंडर 19 , फिर अंडर 23 और अंत में सीनियर वर्ग ट्रायल लिया गया जिसमें फिजिकल फिटनेस, फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी को परखा गया।सभी वर्गो में खिलाड़ियों का चयन कर सलेक्शन मैच कराया जाएगा उसके बाद फिर छत्तीसगढ़ स्टेट के महिला टीम बनाया जाएगा।

मैच के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, बीसीसीआई पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा, शैलेश सैमुएल, मनीष सक्सेना डॉक्टर वैभव होटलवर, शेख अल्फ़ाज़ , एस जावेद, अभिषेक सिंह , महेश दत्त मिश्रा, अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोहम्मद जाकिर, नंदगिरीश , मोईन मिर्जा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button