चोरभट्टी से अवैध कबाड़ से भरी ट्रक जप्त,कबाड़ी दुकान संचालक और ट्रक चालक हुए फरार…

बिलासपुर–अवैध कबाड़ को लेकर सकरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कबाड़ से भरी एक ट्रक को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां ट्रक को पुलिस ने जप्त करते हुए थाना लाया गया।इस पूरे घटनाक्रम में ट्रक चालक और कबाड़ी दोनों मौके से फरार हो गए ल।जानकारी के अनुसार सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी के निर्देशन में पुलिस टीम ने एक छोटी कबाड़ी दुकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान ट्रक क्रमांक CG 04 JB 6656 में भारी मात्रा में कबाड़ का सामान लोड होते पाया गया।जब पुलिस ने वाहन के कागजातों की जांच की तो गाड़ी से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज़ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराया।वही मौके पर ट्रक चालक और कबाड़ी दुकान संचालक धनेश पांडेय पुलिस को देखकर फरार हो गए,दोनों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय चौधरी के साथ रवि लहरे, विजेंद्र कौशिक सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button