नौकरी के नाम पे ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
धमतरी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अपने आप को एसबीआई बैक का बडे अधिकारी बता कर नौकरी के नाम से ठगी करता था।इस गिरोह ने अब तक 11 लोगो से लाखो रूप्ए नौकरी के नाम पर वसूल चुके है।शिकायत के बाद पुलिस ने ठग गिरोह के एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है की शातिर ठग गिरोह अपने आप को एसबीआई का अफसर बताते थे और बेरोजगार युवको को बैक में सुपरवाईजर की नौकरी दिलाने का झांसा देते थे।और इसके एवज में प्रत्येक से डेढ से दो लाख रूपए वसूलते थे।पीडितो की माने तो नौकरी के नाम पर पैसे दिए थे।वही काफी समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नही लगा।जिसके बाद पैसे लेने वाली महिला से संर्पक किया तो लगातार उसका मोबाईल बंद आ रहा था।जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में किए।बता दे कि इस गिरोह में करीब 11 लोग शामिल है।जिसमे से मास्टरमांइड नवापारा राजिम निवासी सुनीता शर्मा व एक अन्य आरोपी गज्जू रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।बहरहाल पुलिस इस मामले से जुडे अन्य आरोपियो की तलाश में जुट गई है।