निर्दलीय पूर्व पार्षद की गाड़ी में गांजा ले जाते हुए दो आरोपी गिरफ्तार,वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने पर हुआ खुलासा
पूर्व निर्दलीय पार्षद की स्विफ्ट कार में गांजा ले जा रहे गाड़ी की दुर्घटना होंने पर सिरगिट्टी पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया।वही एक जो गंभीर रूप से घायल हो गया था उसे उपचार हेतु सिम्स में भर्ती कराया गया है।सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त वाहन से 48,000 रूपये का गांजा बरामद,आरोपी गिरफ्तार।थाना सिरगिटटी से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः 07.00 बजे के आसपास सिरगिटटी पुलिस के डायल 112 को वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर 108 एवं 112 की टीम पहूँच कर आहतों को अस्पताल रिफर कराया गया इसी दौरान दुर्घटना ग्रस्त वाहन में गांजा रखा होना पता चलने पर मामले के मुख्य आरोपी जिसे सामान्य चोंट लगी थी उसे कार्यवाही हेतु ईलाज करवा कर वापस मौके पर लाया गया एवं उसके साथी आकाश ध्रुव की स्थिति गंभीर होने से ईलाज हेतु सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया । पूछ्ताछ करने पर आरोपी मे अपना नाम शुभम वर्मा निवासी चकरभाठा हाल काली मंदिर के पास तिफरा को गांजा (कैनाबिस) उडिसा से लाकर बेचने जाते वक्त रास्ते में मौके पर वाहन दुर्घटना होने से साथ में आये नानू ध्रुव पिता प्रमोद ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी नयापारा आजाद चौक का निवासी है जिसकी वाहन दुर्घटना से चोट लगने के कारण स्थिति गंभीर होने पर इलाज हेतु सिम्स अस्पताल रवाना किया गया है। पुलिस ने आरोपी शुभम वर्मा पर गांजे की खरीदी हेतु मंगाए जाने मामले के आपराधिक षडयंत्र करने पाए जाने पर धारा
20(बी)(2)(सी), 28,29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।भाटापारा के पूर्व पार्षद देवानंद कसेर से भी पुलिस ने पूछताछ करने कि बात कही है।