चतुर चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चोरी हुए ई-रिक्शा के साथ दो आरोपी दबोचे…

बिलासपुर– जिले के सरकंडा थाना पुलिस को दो अलग-अलग ई-रिक्शा चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी गए दोनों ई-रिक्शा को बरामद करते हुए एक आरोपी और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहले प्रकरण में प्रार्थी प्रदीप कुमार पटेल (निवासी सूर्यवंशी मोहल्ला, तोरवा) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 मई को वह शनिचरी बाजार में एक ग्राहक को छोड़ने के बाद नाश्ता करने होटल गया था। वापस आने पर उसका ई-रिक्शा (क्रमांक CG 10 BU 2101) गायब था। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला।

इसी तरह दूसरे मामले में प्रार्थी बंधु वाधवानी (निवासी यदुनंदन नगर) ने बताया कि वह भी उसी दिन यानी 31 मई को शनिचरी बाजार गया था और ई-रिक्शा को पेड़ के पास खड़ा कर बाजार गया था। करीब 20 मिनट बाद लौटने पर उसका रिक्शा (क्रमांक CG 10 BT 9745) भी चोरी हो चुका था।

दोनों मामलों में सरकंडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ईमलीभाठा निवासी शिवम सिंह ठाकुर (20 वर्ष) को चोरी के दिन रिक्शा चलाते देखा गया था और उसने उसे खेत के पास छिपाकर रखा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय की अगुवाई में कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने रेड कर शिवम सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की और रिक्शा की बरामदगी कराई।

वहीं, दूसरे प्रकरण में एक नाबालिग आरोपी की पहचान कर उसे भी हिरासत में लिया गया। दोनों चोरी गए ई-रिक्शा को विधिवत ज़ब्त कर लिया गया है। बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया जबकि वयस्क आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

बरामद ई-रिक्शा की अनुमानित कीमत: ₹80,000
पंजीकृत अपराध क्रमांक:
840/25 व 844/25
धारा: 303(2) बीएनएस

Related Articles

Back to top button