नशे के दो सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे,बड़ी मात्रा में कफ सिरफ को पुलिस ने किया जप्त

बिलासपुर-न्यायधानी बिलासपुर में लगातार नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में गुरुवार को कोतवाली पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो लोगो को नशीली कफ सिरफ के साथ ग्रिफ्तार कर हिरासत में लिया है।और बड़ी मात्रा में नशे की कफ सिरफ बरामद कर जप्त की।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02/03/2022 को जरिये मुखबिसे सूचना प्राप्त हुआ कि दयालबंद स्कूल के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई सिरप को अपने कब्जे में रखकर धूम रहें है की सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को तत्काल अवगत कराय गया।

अवैध नशीली दवाईयां जिसके कारण समाज के हर वर्ग कुप्रभावित होकर अपराध क कारण बन रहे है जिसके खिलाफ पारूल माथुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार जिले में नशीले पदार्थ के बिक्री के संभावित जगहों व सभी नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर नार्कोटिक्स सेल तथा संबंधित थाना के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा नशे के खिलाफ सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर नार्कोटिक्स सेल एवं सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर), उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहु के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभ सिटी कोतवाली एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप आर्य के नेतृत्व में तत्काल पुलिस की संयुंक्त बल के द्वारा गुरूनानक स्कूल दयालबंद बिलासपुर के पास पहुचे जहां पर दो व्यक्ति अपने पास बोरे में संदिग्ध वस्तु रखे हुए दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसे दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।जिनसे पुछताछ करने पर कफ सिरप को अपने पास बोरे में रखना तथा बिक्र हेतु ग्राहक तलाश करना बतायें तथा घर के पीछे से अलग-अलग बोरीयों में भरा हुआ कुल 340 नग ESKUF COUGH SYRUP (100ML) कुल कीमती 59,500 रूपयें जिसका बाजार बिक्री कीम 170,000 रूपये का बरामद किया गया।ये नशे का सामान दूसरे राज्य से लाकर यहाँ खपाते थे। उक्त आरोपियों के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत रूप से कार्यवाही कर माननीय न्यायलय भेजा गया बिलासपुर पुलिस की आगे भी अपनी कार्रवाई लगातार जारी रखेगी।।

विशेष योगदान- निरी, प्रदीप आर्य थाना प्रभारी कोतवाली एवं सायबर सेल प्रभारी, स.उ.नि शिवकुमार साहु, प्रा.आर. विष्णु साहु, आर. गोकुल जांगड़े, प्रेम सुर्यवंशी, नार्कोटिक्स टीम से उप निरी. प्रसाद सिन्हा, दीपक उपाध्याय, हेमंत सिंह, अतुल सिंह, विवेक राय, सत्य कुमार पाटले।

Related Articles

Back to top button