चोरी के हीरे को बेचने की तलाश में घूम रहे दो आरोपी चढ़े सिविल लाइन पुलिस के हत्थे, 17 नग हीरे आरोपियों से बरामद
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जैसे-जैसे महानगर का रूप ले रहा है। वैसे-वैसे यहां अपराधियों की भी हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इसके अलावा सोने चांदी के तस्करों के साथ अब हरे तस्कर भी बिलासपुर में पकड़ आने लगे हैं।
ऐसे ही एक मामले में बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से चोरी के हीरे लाकर बेचने की फिराक में घूम रहे थे।दरअसल सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की थाना अंतर्गत मंदिर चौक में दो संदिग्ध हीरे बेचने की फिराक में घूम रहे हैं।
मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने टीम बनाकर इनको पकड़ा और पूछताछ किया तो पता चला कि जांजगीर चांपा के ग्राम कोटमीसोनार के रहवासी प्रवीण राय और बिलासपुर कस्तूरबा नगर के निवासी मनोज कुमार सारथी द्वारा उत्तर प्रदेश से 72 हजार रुपये कीमती के 17 हीरे लाकर बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनके पास से 17 नग हीरे भी बरामद कर जब्ती की कार्रवाई की है।