चोरी का मुख्य आरोपी सहित दो सहयोगी चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर-सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने चोरों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया रुतमालिनी राम पति राजेंद्र कुमार 60 वर्ष पता लव सिंह गली कुदुदंड थाना सिविल लाइन बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी बेटी का चयन दयानंद सागर यूनिवर्सिटी बंगलुरु में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ था जिसे दिनांक 22 /03/2021 को ज्वाइन कराने हेतु घर को ठीक से ताला लगा कर गई थी वहां 1’2सप्ताह रहने के बाद कोरोना के कारण लॉक डाउन लग गया और मैं लौट नहीं पाई मेरे पति जो ग्वालियर में थे उनको भी करोना हो गया जब आवागमन की सुविधा हुई तो बेंगलुरु से ग्वालियर पहुंची।

दिनांक 25/ 11/ 2021 को सुबह अपने पति के साथ जब घर वापस आए तो घर का सारा सामान बिखरा मिला और बहुत सी चीजें चोरी हो गई। पूरे घर की बिजली की वायर उखड़ा कर फेंकी हुई मिली, ऊपर से बिजली के तार जो कि मीटर में आते हैं वह कटे हुए मिले साथ ही पानी के लाइन भी टूटी फूटी टूटी फूटी मिली पानी लाइन से जुड़े पंप भी चोरी हो गया था,चोरी गए सामान सैमसंग कलर टीवी एलईडी ,इनवर्टर बैटरी ,सीलिंग फैन ,एग्जॉस्ट फैन, टेबल फैन, लोहे की कुर्सी ,लोहे की सेंट्रल टेबल, पीतल की भगोली, पीतल की परात, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर पाइप, गैस चूल्हा इंडक्शन कुकर, लोहे की बड़ी कढ़ाई लोहे का तवा गैस भट्टी का चूल्हा 3 लंबी चोरी हुआ है दिनांक 23/3 /2021 से 25/11 /2021 के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति घर में रखे घरेलू सामान को चोरी कर ले गया है जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर श्रीमती मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन के द्वारा टीम गठित कर संदेही बबलू उर्फ दिलेश्वर लहरें पिता बृजलाल उम्र 32 वर्ष साकिन लव गली कुदुदंड ,दूसरा राधेश्याम पिता दाऊ लाल साहू उम्र 32 वर्ष माता चौरा कुदुदंड, तीसरा शमीम शरीफ पिता जमीर शरीफ उम्र 40 वर्ष पता सेफर स्कूल के पास मुंगेली नाका को हिरासत में पूछताछ करने पर तीनो मिलकर चोरी करना स्वीकार किये, तीनो के कब्जे से अलग- अलग ,चोरी गये समान को बरामद कर तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक शनिप रात्रे, सउनि मनहर, आर मनोज बघेल, राजेश नारंग, देवेंद्र दुबे, धीरेंद्र तोमर,विकास यादव, प्रफुल्ल यादव की विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button