दो सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे.…बीस हजार की सैलरी पर सट्टा कारोबार….एसीसीयू की टीम ने की कार्रवाई….
बिलासपुर–तोरवा बस्ती में क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लिखने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इनको गिरफ्तार कर इनको हिरासत में लिया गया।वही पुलिस की जांच में एक बातबखुलकर सामने आई जहां पर मुख्य सट्टा आरोपी ने एक युवक को बीस हजार रुपये महीने की सैलरी पर सट्टा लिखने के लिए रखा था। पुलिस ने दोनों सटोरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली सीएसपी अक्षय सबद्रा ने बताया कि मंगलवार रात एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि तोरवा बस्ती में एक व्यक्ति क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लिख रहा है। इस पर टीम ने संतोषी मंदिर के पास स्थित एक मकान पर छापा मारा। वहां अनिल गंगवानी (37) नामक युवक को लैपटॉप पर गजानंद कंप्यूटरी सॉफ्टवेयर की मदद से बिग बैश टी-20 मैच पर दांव लगाते हुए पकड़ा गया। वह मोबाइल के जरिए सटोरियों से रकम लेकर सट्टा लगा रहा था।
पुलिस ने मौके से लैपटॉप, मोबाइल, सट्टा-पट्टी और आठ हजार रुपये नकद जब्त किए। पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह दिनेश टेकवानी नामक व्यक्ति के लिए काम करता है, जो उसे हर महीने बीस हजार रुपये सैलरी देता है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने रिंग रोड स्थित पत्रकार कॉलोनी में रहने वाले दिनेश टेकवानी को भी गिरफ्तार कर लिया है।जांच में पाया गया कि दिनेश सट्टा कारोबार का मुख्य संचालक है और उसने अनिल को सिर्फ सट्टा लिखने के काम पर रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।