प्रहार–नंबरी सट्टा खिलाने वाले दो सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे…..

बिलासपुर–सट्टे के खिलाफ तारबाहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सटोरिया को पकड़ने में सफलता पाई है। जहां इन सटोरियों के पास से नगद रकम और सट्टा पट्टी बरामद कर जप्त किया गया।थाना तारबाहर से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर के पास दो व्यक्ति विभिन्न अंको में सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा नामक जुआ खिला रहा है।इस सूचना पर थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार द्वारा हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुंचे तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर दौडाकर पकडा गया। आरोपी परदेशी यादव के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी नगद 2940 रूपये एवं इंन्द्रपाल उर्फ पप्पू पाण्डेय के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी नगद 390 रूपये जप्त किया गया है।पुलिस के द्वारा पकड़े गए सटोरियों में आरोपी परदेशी यादव पिता सीपत राम यादव उम्र 56 वर्ष सा. करबला भाजपा कार्यालय के पास विनोद खरसन का किराये का मकान थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर छ.ग.।2.इंन्द्रपाल उर्फ पप्पू पाण्डेय पिता जयचंद पाण्डेय उम्र 59 वर्ष सा. देशबंधु कार्यालय के पास मगरपारा रोड थाना सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग.। इन दोनो आरोपियो के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अलग अलग प्रकरण दर्ज कर विधीवत् कार्रवाई की गई।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, सउनि उमेश उपाध्याय आर. गोविंद शर्मा, भागीरथी गेंदले का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button