दो सटोरी चढ़े पुलिस के हत्थे,बड़े खाईवाल का नाम आया सामने
बिलासपुर–बिलासपुर की थाना तारबाहर पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो सट्टे बाजो को पकड़ने में सफलता पाई है।इन सटोरियों के पास से सट्टा पट्टी और नगद रकम बरामद कर पुलिस ने जप्त कर इनको हिरासत में ले लिया है।
थाना तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंबरी सट्टे का कारोबार चल रहा है।इसी सूचना पर थाना प्रभारी मनोज नायक ने पुलिस टीम गठित कर छापामार कार्रवाई करते हुए व्यापार विहार बड़ी पार्किंग पानी टंकी के पास से सट्टेबाज सचिन नारायणी पिता अशोक नारायणी उम्र 30 वर्ष पता मंदिर चौक सिंधी कॉलोनी जरहाभाटा थाना सिविल लाइन जब्ती- कागज में लिखा सट्टा पट्टी अंक नकदी रकम 810 बरामद कर जप्त किया गया।वही दूसरी कार्रवाई में विक्की छाबड़ा पिता पूरण लाल छाबड़ा पता स्मृति वन के सामने राजकिशोर नगर थाना सरकंडा को भी
जब्ती- कागज में लिखा सट्टा पट्टी अंक नकदी रकम 420 रूपए बरामद कर जप्त किया गया। जहां पर दोनो सटोरियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।
इस मामले के बाद पुलिस ने सट्टे के कारोबार से जुड़े लोगो और बड़े खाईवालो के नाम भी सामने आए जहा पर इनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जायेगी।पुलिस ने यह स्पष्ट किया है इन पकड़े गए एक सटोरिया का जीजा जिसका नाम आनंद बताया जा रहा है।जो नंबरी सट्टे में बड़ा खाईवाल है।इसे भी जल्द ही पुलिस अपने शिकंजे में लेने की बात कर रही है।