राजस्थान के दो सायबर ब्लेकमेलर गिरफ्तार
बिलासपुर में बढ़ते सायबर अपराध की रोकथाम के लिए लगातार इस क्षेत्र में कार्य कर रही बिलासपुर पुलिस को एक और सफलता मिली।।जिसमें राजस्थान के दो सायबर ब्लेकमेलर को ग्रिफ्तार कर हिरासत में लिया गया।शनिवार को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि डेटिंग ऐप व्हाट्सअप फेसबुक के जरिये अश्लील वीडियो कॉलिंग कर ये लोगो को फंसा कर उनको फिर धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का काम करते थे और सोसल साइट में अपलोड करने की धमकी देते थे और ये लोग रिस्तेदारो की जानकारी फेसबुक से निकाल कर उनको भी चैट सेंड करते थे।।ये पहले ओलेक्स के नाम पर फ्राड करते थे।।इनका इस प्रकार का एक गिरोह है इस कार्य को बखूबी से अंजाम देने के लिए कर रहे है।अपने मोबाइल में स्क्रीन रिकार्डिंग के माध्य्म से वीडियो कॉलिंग कर वीडियो बनाते थे और फिर इनका खेल चालू होता था।।लेकिन बिलासपुर की मुसतेद के आगे ये लोग टिक नही पाए और इनको राजस्थान के भरतपुर जिले से ग्रिफ्तार किया गया पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम उमर मोहम्मद पिता हनीफ खान उम्र 21 वर्ष भरतपुर राजस्थान।आशिफ पिता शब्बीर भरतपुर राजस्थान इनके पास से मोबाइल फोन एटीएम कार्ड बैंक पास बुक,नगद रकम,सोसल साइट में बनाई गई लड़कियों की फर्जी आईडी।इस मामले बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने लोगो से अपील भी की है कि इस तरह के सायबर अपराध से बचने के लिए सोच समझ कर ऐप को इंस्टाल करे और अपनी निजी जानकारी और अपने व्यवसाय की जानकारी ना दे।