एवीएम न्यू सैनिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का हुआ शुभारंभ.….

बिलासपुर–शहर के कोनी क्षेत्र मे स्थित आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीष श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप शहर के जाने – माने स्केटर निलेश मेदावर, उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त DOC स्काउट एंड गाइड से विजय यादव और बीना यादव भी इस कार्यक्रम शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव , निदेशक एस के जनास्वामी एवं प्रिंसिपल जी आर मधुलिका द्वारा पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरानुसार मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई ।

विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी ने अपने प्रेरक शब्दों द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्पोर्ट्स कैप्टन स्वप्निल यादव एवं ईशा खांडेकर की अगुआई में सैनिक स्कूल के बच्चों के साथ सभी हाउस के बच्चो ने मार्च पास्ट किया और बच्चों ने खेल भावना की शपथ ली । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रिंग डांस के साथ बच्चों ने अपने जोशीले परफॉर्मेंस के साथ पूरे वातावरण को ही उत्साह से भर दिया, जिसमें किंडर के नन्हें ननिहाल भी पीछे नही रहे एवं पीटी ड्रील की जबरदस्त प्रस्तुति से सबको चौंका दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । विद्यालय के कराटे खिलाड़ियों के प्रदर्शन के पश्चात खेल मशाल स्पोर्ट्स कैप्टन को सुपुर्द करके शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम के आरम्भ की घोषणा की। जिसके अंतर्गत कबड्डी , सौ मीटर रेस ,स्पून रेस, बाॅल एण्ड कोन रेस, 40 मीटर रेस, टेबल टेनिस , सिंगल लेग रेस , स्टिक रेस ,बास्केटबॉल हैंडबॉल , रिले रेस , ऑप्टिकल रेस, 100 मीटर रेस, ब्रॉड जम्प , टग ऑफ वार, स्टैंडिंग बोर्ड जंप , शॉट पुट आदि खेलों का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने अपनी रूचिनुसार खेलो मे भाग लेकर अपने भीतर के खिलाड़ी को सामने उजागर कर बड़े उत्साह के साथ प्रतिभागिता की और विजेता बनें ।
विद्यालय का यह वार्षिक खेल महोत्सव अन्य किसी भी प्रतियोगिता से भिन्न इसलिए होता है क्योंकि यहाँ विद्यालय के समस्त छात्र -छात्राएँ पूरे सत्र वेदव्यास, द्रोणाचार्य, विश्वामित्र, और संदीपनी इन चार हाउस की सदस्यता रखते हैं एवं प्रतियोगिता के दौरान अपने ही भाई-बंधुओं के प्रतिद्वंदी बनकर जीत का लक्ष्य लिए मैदान मे सामने होते हैं। सभी विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस के जनास्वामी , प्राचार्या जी आर मधुलिका खेलों का आनंद लेते हुए पूरे समय ग्राउंड में उपस्थित रहे और खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया । खेलों के फाइनल राउंड के साथ विजयी टीम की घोषणा प्रतियोगिता के अंतिम दिन की जाएगी।

कार्यक्रम के अंतिम दिन 24 दिसम्बर के समापन समारोह मे हमारे बीच मुख्य अतिथि इंडियन यूथ कांग्रेस (lYC) के न्यू प्रेसीडेंट श्री उदय भानु chib जी उपस्थित होंगे। यह विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि इनका सानिध्य छात्र प्राप्त कर लाभान्वित होंगे एवं ऐसे महान व्यक्तित्व से रूबरू होने का अवसर प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा , युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सोनू शर्मा सहित कई दिग्गज हस्तियों का आगमन एवीएम के प्रागंण मे चार चाँद लगाएगा। इसकी तैयारी में विद्यालय परिवार जोरशोर से लगा है तथा छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button