आधारशिला विद्या मंदिर में दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे का हर्षोल्लास के साथ हुआ समापन
बिलासपुर–आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में 22 और 23 दिसंबर को स्पोर्ट्स डे का कार्यक्रम रखा गया। प्रथम दिवस पर स्पोर्ट्स डे की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर की गई।
द्वितीय दिवस विवेक वाजपेई (सेक्रेटरी ऑफ़ इंडियन नेशनल कांग्रेस) आशीष गौतम (यूनिट हेड दैनिक भास्कर बिलासपुर) , नीरज उपाध्याय, नीतू श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, कविता जनास्वामी, अतिथि के रूप में मौजूद रहे।वार्षिक दो दिवसीय खेल धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता एवं खेल स्पर्धाएं संपन्न हुई।
विवेक बाजपेई को बच्चों के खेल देखकर अपने बचपन के खेल याद आ गए और उन्होंने अपने कुछ बातों को साझा किया और उन्होंने कहा कि विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा महत्व होता है। बच्चों को खेल बहुत पसंद होता है इसलिए बच्चे स्पोर्ट्स टीचर को भी बहुत पसंद करते हैं।
खेल-कूद में भी भविष्य संवारा जा सकता है।बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने अंदर की खेल प्रतिभा को उजागर किया।कुछ बच्चों ने शॉर्ट पुट,दौड़ , रिले, क्रिकेट आदि खेलो में अपनी फुर्ती का प्रदर्शन दिखाया। विभिन्न प्रकार के खेल कबड्डी, रेस , रिले रेस, टग ऑफ वार, खो खो ,थ्री लैग रेस आदि के फाइनल परिणाम घोषित कर विजयी छात्रों को सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किए गए।
विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी ने विद्यालयीन छात्रों के चारों हाउस वार्षिक प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए । जिनमें से येलो द्रोणाचार्य हाउस प्रथम स्थान, द्वितीय ब्लू संदीपनी हाउस, तृतीय ग्रीन हाउस एवं चतुर्थ रेड विश्वामित्र हाउस रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों तथा वार्षिक खेलों में पुरस्कार वितरण भी किया गया। इसके बाद स्कूल के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव ने कहा कि जरूरी नहीं की जो बच्चा पढ़ाई में हो वही आगे बढ़ सकता है ।पढ़ाई के साथ-साथ खेल में , पेंटिंग में, संगीत में रूचि रखते हैं उन्हें अपने रूचि के अनुसार जाने दे । वो जरूर कामयाब होगा। प्रधानाचार्या जी आर मधुलिका ने सभी बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।साथ ही उन्होंने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक किया। वार्षिक वार्षिक खेल में कोच श्री उत्तम साहू, सौरभ राय ,दामिनी मानिकपुरी , अमीषा साहू आदि शिक्षको का विशेष मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम का संचालन अनामिका बारिया , अननया दास एवं शाहीन मैम के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त छात्रगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।