नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो नक्सली सदस्य गिरफ्तार

जिला में उच्च अधिकारी के निर्देशन में डीआरजी ,जिला बल , छसबल, एसटीएफ ,आइटीबीपी द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के मद्देनजर बुधवार को थाना ओरछा की जिला बल, डीआरजी एवं छसबल की संयुक्त पार्टी सप्ताहिक बाजार ओरछा में चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी।

चेकिंग कार्यवाही के दौरान पुलिस पार्टी को देख कर दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर लुक छिप रहे थे जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
ओरछा पुलिस के पूछताछ पर जिन्होने अपना नाम शंकर पोयाम पिता पंडरू पोयाम उम्र 23 वर्ष निवासी डुरगीपारा गुदाड़ी थाना ओरछा (भट्टबेड़ा जनताना सरकार अध्यक्ष) और मानसिंह वडडे उर्फ गुडडु पिता कारूराम वडडे उम्र 19 वर्ष निवासी डुरगीपारा गुदाड़ी थाना ओरछा (भट्टबेड़ा मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) बताया तथा 27फरवरी 2021 को ओरछा के पास मुख्य मार्ग में आईईडी विस्फोट की घटना हुई जिसमें एक छसबल का जवान घायल हुआ था,उक्त घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर दोनों आरोपियों को बुधवार को ओरछा से गिरफ्तार किया गया। आज न्यायालय के समक्ष पेशकर दोनो नक्सली सदस्यों को जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button