आवटी मेमोरियल अंडर 16 जिला स्तरीय अंतरशालेय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मैच का हुआ आयोजन..….
बिलासपुर–क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित ए डी & वी डी अवती मेमोरियल अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल कोनी के क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। 17 जनवरी को दिन का पहला और प्रतियोगिता का पांचवा और छठवा मैच खेला गया।17 जनवरी को पहला मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल बनाम रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के मध्य खेला गया।जिसमें डीपीएस स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में बिना विकेट खोए 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।टीम के कप्तान अयानवीर भाटिया ने शानदार बालेबाजी करते प्रतियोगिता का पहला शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने और साथ ही पहला ऐसा पारी जिसमे एक भी विकेट नही गिरे और 215 रनों की शानदार और नाबाद साझेदारी हुई,और अयानवीर भाटिया ने 71 गेंदों में 3 छक्के और 15 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए और उसका साथ दे रहे काव्य वाधवानी ने भी आकर्षक पारी खेलते हुए नाबाद 94 रनों का योगदान दिया।
इसके पश्चात रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल ने 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में 77 रन बनाकर आउट हो गई।
रेलवे स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए त्रिशीर ने 18 रन और अद्यान ने 17 रनों का योगदान दिया।
डीपीएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए नचिकेत , अयानवीर, काव्य वाधवानी और अंगद ने दो दो विकेट प्राप्त किए।इस तरह दिल्ली पब्लिक स्कूल ने रेलवे स्कूल को 138 रनों से हराया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रतियोगिता के पहले शतकवीर अयानवीर भाटिया रहे।
इसके अलावा आज का दूसरा मैच कर्नल अकादमी बनाम सेंट विंसेंट पल्लोटी के मध्य खेला गया
जिसमें कर्नल अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए।
कर्नल स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन शर्मा ने 34 रन विहान कंवर ने 21 रन का योगदान दिया।
सेंट विंसेंट पल्लोटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज बंधु सिंह ने 3 विकेट ,शौर्य चौबे ने 2 विकेट प्राप्त किए।
इसके बाद सेंट विंसेंट पल्लोटी ने 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.5 ओवर में 59 रन बनाकर आउट हो गई।
जिसमें बल्लेबाजी स्पर्श ने 9 रन अंश ने 7 रनों का योगदान दिया।
कर्नल अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुश शर्मा ने 4 विकेट, आर्यन शर्मा और सक्षम कश्यप ने दो दो विकेट प्राप्त किए।
इस तरह कर्नल अकादमी ने यह मैच 91 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आर्यन शर्मा थे आज मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मेंबर नारायण आवटी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिन विंटेश अग्रवाल अनुराग बाजपेई देवेंद्र सिंह रितेश शुक्ला आलोक श्रीवास्तव आशीष शुक्ला ओपी यादव दिलीप सिंह अविनाश जयसवाल उपस्थित थे।
मैच के निर्णायक जगदीश यादव, विक्रांत सिंह और शंकर लहरे थे, स्कोरर महेश दत्त मिश्रा और मोईन मिर्जा थे। ऑब्जर्वर आसिफ अली, आशीष लहरें अभ्युदय तिवारी, और रीतेश यादव थे।
कल दिनांक 18 जनवरी को दो मैच खेला जायेगा पहला मैच सुबह 8:00 बजे आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल बनाम आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल तिलक नगर के मध्य खेला जाएगा और दूसरा मैच 11:30 केंद्रीय विद्यालय बनाम छत्तीसगढ़ स्कूल के मध्य खेला जाएगा।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दी गई।