दो नाबालिग चोर चढ़े पुलिस के हत्थे…कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर–दुपहिया वाहन चोरी के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।जहा पर दो नाबालिग को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की पांच स्कूटी गाड़ी बरामद किया गया। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की चोरी की घटना सामने आने के बाद थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पता साजी की जा रही थी विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिली की एक विधि संघर्षरत बालक चोरी की मोटर सायकल बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है मुखबिर के निशानदेही पर विधि से संघर्षरत बालक को मधुबन रोड दयालबंद में एक्टिवा वाहन के साथ पकडा गया। विधि से संघर्षरत बालक से एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 10 ए.एक्स 7049 के संबंध में पूछताछ किया गया, विधि से संघर्षरत बालक द्वारा पहले पुलिस को गुमराह किया गया।
परिजनो के समक्ष कडाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक के निशान देही पर उसके घर से 02 अन्य वाहन एक्टिवा क्र. सीजी 10 बी.जी. 6254 एवं एक्टिवा क्र. सीजी 10 एक्स 4306 को बरामद किया गया जो थाना सिटी कोतवाली अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 379 भादवि का होना पाया गया। विधी से संघर्षरत बालको के विरूद्ध परिजनो की उपस्थित में विधिवत कार्रवाई की गई।
इसी क्रम दिनांक 12.01.2024 को मुखबिर सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मधुबन रोड दयालबंद में चोरी के एविटर वाहन बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक को पकडा गया। विधि से संघर्षरत बालक से उक्त बिना नंबर जूपिटर वाहन, इंजन नंबर BK4GN1405326 के संबंध में पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह किया गया, परिजनो के समक्ष कडाई से पूछताछ करने पर उक्त जुपिटर वाहन को तोरवा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक के निशान देही में उसके घर से एक अन्य जुपिटर वाहन, इंजन नंबर JF21E9150941 को जप्त किया गया। विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध परिजनो की उपस्थित में विधिवत कार्रवाई की गई। जप्त स्कुटी वाहनो के वाहन स्वामी की पता तलाश की जा रही है।
विशेषयोगदानः-निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, उनि बसंत कुमार साहू प्र.आर. निर्मल सिंह, फुलसिंह बड्डे, आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी