दहशत गर्दी का दो वायरल वीडियो आया सामने,पुलिस की कार्यशैली को लेकर उठे रहे सवाल,जानिए क्या है पूरा मामला

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस की मुस्तेदी और उसकी कार्यशैली को लेकर फिर से सवाल उठने लगे।बीते दिनों बिलासपुर शहर में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटना का वीडियो सामने आया।जिसमे साफ साफ दिख रहा है की कैसे ये लोग कानून को अपने हाथ में लेकर बेरहमी से मारते हुए,उसका वीडियो बनाकर वायरल कर रहे है।

जो शख्स इस घटना को अंजाम दे रहे है और वीडियो बनाया जा रहा है इससे आप सहज अनुमान लगा सकते है की इस शहर की कानून व्यवस्था क्या हाल होगा।जो खुलेआम सड़को में देर रात हाथ में बेट लेकर बेरहमी से एक युवक को मार रहे है।और फिर उसका वीडियो भी बना रहे है।ये कोई पहली घटना नही है इसके पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके जिसमे बेरहमी से मारपीट की जा रही है।वही दूसरा वीडियो भी बीते दिनों का बताया जा रहा है।जिसमे एक युवक को अपराधी की तरह खड़ा कर एक युवक हाथ में चाबुक रख उसके साथ मारपीट कर रहा है।और बहुत से युवक इस घटना को देखकर उसका वीडियो भी बना रहे और जैसे कोई अदालत लगी है और इंसाफ किया जा रहा है।वीडियो सामने आने के बाद न्यायधानी की कानून व्यवस्था में एक सवालिया निशान लग रहा है।आपको बता दे की एक वीडियो जो सरकंडा क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसमे एक युवक इंसाफ करते नजर आ रहा है यह मामला चोरी से जुड़ा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक के घर में चोरी की घटना घटित हुई थी।जिसमे उक्त आरोपी की मां सरकंडा थाना जाकर चोरी की लिखित शिकायत दी थी।लेकिन सरकंडा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और चोरी की उक्त शिकायत को कचरे की टोकरी में फेक दिया।जबकि उक्त शिकायत मार खाने वाले का नाम संदेही के रूप में दिया गया था।सरकंडा पुलिस ने चोरी की घटना को नजर अंदाज किया और कोई कार्रवाई करना भी उचित नहीं समझा।जब पुलिस ही अपने कार्य को लेकर तत्परता नही बरतेगी तो फिर लाजमी है की आम जनता फिर कानून को अपने हाथ में लेगा।वही हुआ जिसमे आरोपी युवक उक्त संदेही युवक को पकड़कर उससे अपने अंदाज में पूछताछ करने लगा और कानून को अपने हाथ में ले लिया।


वायरल वीडियो सामने आने के बाद बिलासपुर पुलिस के कान खड़े हुए और आनन फानन में वायरल वीडियो की तस्दीक में लग कर थाना सिविल लाइन पुलिस और सरकंडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपियों की गिरिफ्तारी कर अपनी पीठ थपथपाने में लग गई।सिविल लाइन थाना ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगो को गिरिफ्तार किया जिसमे निशांत मेश्राम उर्फ गोल्डी पिता जयंत मेश्राम 26 साल मगरपारा बिलासपुर
शेख जिलानी उर्फ जोनी पिता शेख गुलाम जब्बानी 26 साल तोरवा पानी टंकी पास बिलासपुर वही दूसरे वायरल वीडियो में थाना सरकंडा पुलिस ने दोनो सगे भाइयों को आरोपी बनाया है।आरोपी मनोज वर्मा पिता सुशील वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी मेलापारा चांटीडीह सरकंडा बिलासपुर
भारत वर्मा पिता सुशील वर्मा उम्र 21 वर्ष मेलापारा चांटीडीह सरकंडा बिलासपुर को पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।और आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button