बेलगाम कानून व्यवस्था,पेट्रोल बम से पम्प में हुआ हमला, दहशत में गुजरी पेट्रोल पंप कर्मचारियों रात

बिलासपुर-न्यायधानी बिलासपुर के व्यापार विहार रोड स्थित पेट्रोल पंप में विवाद के बाद युवकों ने बोतल बम फेंक दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । आग के गोले को देख सहमे कर्मचारियों ने किसी तरह आग को बुझाया और घटना की जानकारी पेट्रोल पंप मालिक को दी। पंप के मैनेजर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर अंजाम देने वाले चार युवक सहित चार अपचारी बालको को ग्रिफ्तार किया गया।

जानकारी दें कि श्रीकांत वर्मा मार्ग में सांई परिसर में रहने वाले कृष्ण सिंह व्यापार विहार के गुंबर पेट्रोल पंप में मैनेजर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि बीती रात 12 बजे तीन मोटरसाइकिल में 10-12 लड़के पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे।

पेट्रोल भरवाने के बाद युवक रुपये देने से आनाकानी करने लगे। इसी बात को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से विवाद हुआ। युवकों के पास बेसबॉल, हॉकी स्टीक और चाकू भी था।

इससे वे पंप के कर्मचारियों को धमकाने लगे। इसके बाद युवक वहां से चले गए। इसके कुछ देर बाद युवक वापस लौटे। फिर युवकों ने आग का जलता हुआ एक गोला पंप की ओर फेंक दिया।

यह एक बोतल बम की तरह था। घटना के बाद किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आ रही है । मामले में सीसीटीवी फुटेज से हो युवकों की तलाश कर चार नाबालिग सहित चार अन्य युवकों को ग्रिफ्तार कर हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पकड़े गए आरोपी के नाम-1 धर्मेंद्र उर्फ राजा गिरी गोस्वामी पिता राजू गिरी गोस्वामी 28 वर्ष विनोबा नगर थाना तारबाहर 2 दीपक यादव पिता श्यामू यादव 20 वर्ष विनोबा नगर थाना तारबहार 3 मनीष चौहान पिता लक्ष्मी नारायण उम्र 18 वर्ष 7 माह तारबाहर 4 नरेंद्र सिंह उर्फ छोटू पिता रामनारायण सिंह उम्र 23 वर्ष तारबाहर निवासी।

इस मामले में थाना प्रभारी सनीप रात्रे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई थी।और पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन युवकों की पहचान हुई और सभी को ग्रिफ्तार कर लिया गया है।जिसमें सभी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button