चाचा-भतीजे की दबंगई, महिला पर जानलेवा हमला,

बिलासपुर –जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगी में चाचा-भतीजे की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रतिराम मरावी और उसका भतीजा आनंद मरावी एक महिला के घर में जबरन घुसकर न केवल तोड़फोड़ करते हैं, बल्कि टंगिया के बेंट से बेरहमी से पीटते भी हैं।

पीड़ित महिला ने रतनपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। इससे आरोपियों के हौसले और बढ़ गए, और उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश है, और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पीड़िता और उसका परिवार इस हमले के बाद दहशत में है और न्याय की गुहार लगा रहा है।

Related Articles

Back to top button