भूपेश सरकार में प्रदेश की आम जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है-रमन सिंह
बिलासपुर-एक निजी कार्यक्रम में बिलासपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर तीखा हमला किया है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं ।
तीन साल में कोई काम नही हुआ, बल्कि माफिया राज बढ़ा है । किसानों का धान कट चुका है, लेकिन अब तक खरीदी शुरू नहीं हुई है ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि भूपेश ने जब एबीसीडी की शुरुआत की थी ।तब वे केंद्र में काम कर रहे थे। भूपेश बघेल को डॉ रमन की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता करनी चाहिए। पहले ढाई साल के कांटे से निपट लें सीएम बघेल। ढाई-ढाई साल के कारण लोग कांग्रेस के केंद्रीय प्रमुखों का मुंह देख रहे हैं। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में सरकार पंगु बना हुआ है ।
तीन साल में सरकार ने प्रदेश में केवल बड़ी बड़ी बातें की है। सरकार ने जनता के साथ जनघोषणा पत्र में झूठे वायदे किए। सारे डेवलपमेंट के काम ठप्प पड़े हैं। विकास के सारे काम अधूरे रह गए हैं। तीन वर्षों में जो राजनीतिक कल्चर डेवलप हुआ वो छग के कल्चर के बिल्कुल विपरीत है। प्रदेश में माफिया राज चल रहा है। कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इसके लिए भूपेश सरकार जिम्मेदार है।
खुद को छत्तीसगढ़ का अगला सीएम प्रोजेक्ट किये जाने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा, कि प्रदेश भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा विधायक दल तय करेगा।
डॉक्टर रमन ने मुख्यमंत्री के दावेदार के लिए कभी चुनाव नहीं लड़ा। इस बार भी विधायक दल मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा। वहीं महंगाई को लेकर डॉ रमन ने कहा कि मार्केट का अपना मैकेनिज्म है, महंगाई फ्लक्चुवेट होता रहता है।