पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को जानकारी देकर किया जागरूक

बिलासपुर-पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू गरिमा द्विवेदी द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा में जाकर बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। कोरोना से बचाव मास्क लगा कर रखना एक दूसरे से दूरी बना कर रखना हाथ धोना स्वच्छता की जानकारी देते हुए बच्चों को जागरूक किया।

मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला मैं जाकर सभी बच्चों को करोना से बचाव एवं मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग ,गुड टच बैड टच, छेड़छाड़ की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निरीक्षक अंजू चेलक उपनिरीक्षक सलमानी टोप्पो उपनिरीक्षक सरिता तिवारी महिला आरक्षक प्रीति दास महिला आरक्षक मंजू लता मेश्राम शामिल थे।

Related Articles

Back to top button